Madhya Pradesh MPPEB MP Police Constable Exam Result 2022
Post Date / Update :
25 March 2022 | 09:44 AM
Short Information :
Madhya Pradesh Professional Examination Board MPPEB, Bhopal Are Recently Uploaded Result for the Constable Sipahi Radio and Constable General Duty GD 4000 Post Vacancy 2021. Those Candidates Are Enrolled with Vacancies Can Download the Result.
Madhya Pradesh Professional Examination Board, Bhopal
MPPEB MP Police Result 2022 : जारी हुआ एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, peb.mp.gov.in पर करें चेक
MPPEB MP Police Result 2022 : मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम ( MP Police Constable Result ) peb.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके भर्ती के तहत कुल 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को अब अगले राउंड शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
MP Police Result 2022 : इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम – मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं। – होम पेज पर दिख रहे First Stage Result – Police Constable Recruitment Test – 2020 के लिंक पर क्लिक करें। – रिजल्ट पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर या फिर रोल नंबर डालें। – अब अपनी डेटऑफ बर्थ डालें। उसके नीचे दिए गए सवाल का उत्तर बॉक्स में लिखें। सर्च पर क्लिक करें। – आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
इस परीक्षा में करीब 12 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पहले भर्ती में 4000 वैकेंसी थी जिसे बढ़ाकर 6000 कर दिया गया था।
एमपी पुलिस में निकलेंगी और 6000 नई भर्तियां जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं हैं। एमपी पुलिस में कांस्टेबल की 6000 और नई भर्ती निकलने वाली है। सीएम शिवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले ही यह ऐलान किया। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का चयन वर्तमान में चल रही 6000 कांस्टेबल भर्ती में नहीं हो पाया, उनके पास अपने लक्ष्य को हासिल करने का एक और मौका रहेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) दोनों की तैयारी जारी रखनी होगी। चयन से चूके अभ्यर्थियों का अगली बार नंबर आ सकता है।
लेकिन अगली 6000 कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति बदलनी होगी। इसकी वजह यह है कि नई एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया बदलने वाली है। अभी जहां पीईटी महज क्वालिफाइंग होती है, वहीं नई भर्ती में पीईटी के मार्क्स मिलेंगे। नई पुलिस भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी अंक लिखित परीक्षा और 50 फीसदी पीईटी के होंगे। जो जितना अच्छा फिजिकल टेस्ट देगा, उसे उतने अच्छे मार्क्स मिलेंगे। फिटनेस के अतिरिक्त अंक मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट का स्लैब बनाया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट की तैयारी और अच्छी तरह करनी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा नंबर मिलें। चयन काफी हद तक फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फिजिकल पास करने की न्यूनतम योग्यता क्या होगी? वर्तमान में चल रही कांस्टेबल भर्ती में दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद कराने का नियम है। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी है। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना है। इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद मारनी है।
संभवत: अगली भर्ती में यह नियम लागू हो कि जो जितने कम समय में 800 मीटर की दौड़ पूरी करेगा, जो जितने ज्यादा दूर तक गोला फेंकेगा और जो जितनी लंबी कूद मारेगा, उन अभ्यर्थियों को उतने ज्यादा नंबर मिलेंगे।
Enrolled Candidate Can Download MPP Answer Key 2022