MPPEB MP Jail Pahari Exam Answer Key : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। एमपी जेल प्रहरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) के बीच किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हुई थी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी।
Direct Link MP Jail Pra hari Exam 2020 Answer Key
एमपी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ऊपर दिए लिंकर पर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और परीक्षा की डेट व शिफ्ट की सूचना भरनी होगी। इसके बाद दाहिने हाथ/नीचे दिख रहे टेक्स को भर कर सब्मिट बटन दबाना होगा।
आंसर की व संशोधित आंसर की जारी करने के बाद एमपीपीईबी की ओर से जेल प्रहरी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसकेे बाद मेडिकल व डॉकुमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रियाओं के चरण चलेंगे।