हाल ही में आयोग ने एग्जाम शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होगी। 25 जुलाई को दो सत्रों में दो प्रश्न पत्र का आयोजन किया गया है। जिसमे पहला प्रश्न पत्र ‘सामान्य अध्ययन’ प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरा प्रश्न पत्र ‘सामान्य अभिरुचि परीक्षण’ अपराह्न 02:15 बजे से 04:15 बजे तक आयोजित किया जाना है।
वही बताया गया हैं कि यदि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाला कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के पूर्व कोरोना से संक्रमित जाता है, तो वह इसकी जानकारी अपने जिले के संभागायुक्त / कलेक्टर कायार्लय के परीक्षा प्रभारी / संबंधित केंद्र अधीक्षक को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ प्रदान करेगा तथा वहां से प्राप्त अनुदेशों का अनुपालन करते हुए निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होगा।