MPPSC SSE prelims results 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट mppsc.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। चयनित उम्मीदवारों को रोल नंबर लिस्ट में जारी किेए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 521 पदों पर भर्ती की जाएगी। एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए 10767 अभ्यर्थी और वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 97 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। मुख्य परीक्षा तिथि बाद में अलग से जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन भरना होगा।
एसएसई प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ

वन सेवा परीक्षा की कटऑफ

एमपीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र के कुल 100 प्रश्नों में से 1 प्रश्न विलोपित करने के बाद शेष 99 प्रश्नों के कुल 99*2=198 अंकों के आधार पर मेरिट गुणानुक्रम की गणना की गई है।
यूं चेक करें रिजल्ट
– www.mppsc.nic.in पर जाएं।
– SSE परीक्षा वाले Result – State Service Preliminary Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें और
वन सेवा परीक्षा वाले Result – State Forest Service Preliminary Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की फाइल खुल जाएगी।