mpresults.nic.in , MPBSE MP Board 10th Result 2021 live updates : कुछ मिनटों में जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, निकाल लें रोल नंबर |
![]() |
mpresults.nic.in , MPBSE MP Board 10th Result 2021 live updates : कुछ मिनटों में जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, निकाल लें रोल नंबरRojgartakmpbse.nic.in , MPBSE MP Board 10th Result 2021 live udpates : एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है। नतीजों की घोषणा शाम 4 बजे होगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं कक्षा के विद्यार्थी mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in के साथ-साथ https://www.rojgartak.com/पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इस बार कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं किया गया है। न ही किसी को सप्लीमेंट्री मिलेगी। सभी विद्यार्थी पास होंगे। वेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम के आधार पर रिजल्ट तैयार हुआ है, जिसमें छह में से पांच विषयों को आधार बनाकर छात्र-छात्राओं को पास किया गया है। यह सिस्टम 2018 से लागू किया गया है। इसके बाद बीते 3 शिक्षण सत्रों में रिजल्ट 60 से 65 फीसदी के बीच ही रहा है। MP Board 10th Result 2021 live up dpates : यहां पढ़ें एमपी बोर्ड रिजल्ट का लाइव अपडेट03:30 PM – शिक्षा मंत्री कुछ ही देर में एमपी बोर्ड ऑफिस पहुंचने वाले हैं। वह सिंगल क्लिक से नतीजे जारी करेंगे। 01:29 PM – यदि अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षा पास करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें 33 अंक दिए जाएंगे और उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। यदि कोई छात्र उन्हें दिए गए अंकों से नाखुश है, तो वे बाद में लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 12:56 PM – पिछले वर्ष 10वीं में 62.84 फीसदी विद्यार्थी हुए थे पास एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। 15 में से 5 गुना जिले के थे। दो विद्यार्थी 99.75 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर और 22 विद्यार्थी 99.67 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 और लड़कों का पास प्रतिशत 60.09 रहा था। 12:29 PM : एमपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे अलग-अलग दिन जारी किए जा रहे हैं। वर्ष 2020 में पहली बार 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे अलग-अलग दिन जारी किए थे। इससे पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट साथ साथ जारी होता रहा था। 11:51 AM : एमपी बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 1 सितंबर से दे सकेंगे परीक्षाएमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र जुलाई में जारी होने वाले रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इन छात्रों को सितंबर की विशेष परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 10:53 AM : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे। विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते है। 10:21 AM : आपको बता दें कि नतीजे चेक करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होगी। एक आपका दसवीं का रोल नंबर और एक एप्लीकेशन नंबर। इनके बिना आप नतीजे चेक नहीं कर पाएंगे। इसलिए अभी से इन्हें निकालकर अपने पास रख लें। 09:16 AM : रिजल्ट फॉर्मूला –करीब 11.50 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट छिमाही, प्री-बोर्ड और रिवीजन टेस्ट के नंबरों के आधार पर बनाया गया है। स्कूल बीते 3 साल के अपने रिजल्ट के औसत से 2% ज्यादा अच्छा रिजल्ट नहीं दे सकेंगे। प्राइवेट परीक्षार्थियों को 33 फीसदी अंक मूल्यांकन मानकर पास माना जाएगा। जो विद्यार्थी रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वे ओपन बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 08:44 AM : हालात सामान्य होने के बाद 20 दिन पहले परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। 08:09 AM : कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस वर्ष विद्यार्थियों का परिणाम प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया जा रहा है। 07:52 AM : बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम के तहत भी छठे कठिन विषय के नंबर को हटाकर बनाए गए रिजल्ट ने पिछले तीन साल में 70 फीसदी का आंकड़ा भी कभी नहीं छुआ। 07:20 AM : इस वर्ष उन सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा था। 07:15 AM : परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। टॉपरों का ऐलान नहीं होगा। 07:00 AM :https://www.rojgartak.com/ के जरिए SMS से भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसलिए लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एमपी 10वीं का रिजल्ट जारी होने परhttps://www.rojgartak.com/ की ओर से आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाएगा जिस पर सीधा क्लिक कर आप नतीजे चेक कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 – रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें06:00 AM एप पर ऐसे देखें अपना रिजल्टमध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट मोबाइल एप पर भी देख सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसके लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलो करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर सब्मिट करते ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 देख पाएंगे। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |