MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे जारी, यहां चेक करें नतीजे |
![]() |
MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे जारी, यहां चेक करें नतीजे👉 Rojgartak 👈MSBSHSE Maharashtra HSC result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (Class 12) के छात्रों के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष 99.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। विद्यार्थी maharesult.nic.in , msbshse.co.in , mahahsscboard.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 99.91 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 99.45 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 99.83 फीसदी रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा के लिए 13,19,154 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से बोर्ड को 13,19,154 स्टूडेंट्स की मूल्यांकन रिपोर्ट मिली। इनमें 13,14,965 स्टूडेंटस् को पास घोषित किया गया है। 6,542 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 46 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। 99.81 फीसदी रिजल्ट के साथ कोंकण रीजन पहले और औरंगाबाद 99.73 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2021 की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते रद्द की गईं थी। परीक्षाओं के रद्द करने के बाद एमएसबीएसएचएसई 12वीं रिजल्ट 2021 जारी किया जा रहा है। इस साल राज्य बोर्ड को सभी विद्यार्थियों को पास किया जाएगा। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन नीति की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसके अनुसार मूल्यांकन करने के लिए, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की आंतरिक परीक्षाओं में कॉलेज आधारित मूल्यांकन में उसके अंक और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विषयों के औसत को माना जाएगा। 40:30:30 वेटेज के आधार पर तैयार हुआ है रिजल्ट मंत्री ने बताया कि थ्योरी (सिद्धांत) वाले हिस्से के लिए 12वीं कक्षा के एक या उससे अधिक (यूनिट टेस्ट/ पहले सेमेस्टर की परीक्षा/ अभ्यास परीक्षा) के थ्योरी प्रश्नपत्रों को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा जबकि 11वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा और तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले 10वीं कक्षा के थ्योरी पेपरों के औसत अंकों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |