NABARD Officers Prelims Exam 2021 date : नाबार्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि जारी |
![]() |
NABARD Officers Prelims Exam 2021 date : नाबार्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि जारी👉 Rojgartak 👈नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने असिस्टेंट मैनेजर के 153 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। ग्रेड बी मैनेजर (आरडीबीएस) पदों के लिए परीक्षा 17 सितंबर 2021 और ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर (आरडीबीएस/राजभाषा) पदों के लिए परीक्षा 18 सितंबर को होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार नाबार्ड की आधारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों का ब्योरा इस प्रकार है – योग्यता आयु सीमा चयन 👉 पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें आवेदन फीस |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |