👉 Nalanda Open University Admission 2021: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में 28 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया 👈 |
![]() |
👇 Nalanda Open University Admission 2021: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में 28 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया 👇👉 Rojgartak 👈नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नए सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इंटर से लेकर पीजी तक के कोर्सों में नामांकन लिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से 105 कोर्सों में नामांकन लिया जाना है। नामांकन में लड़कियों को फीस में विशेष छूट भी दी जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरके वर्मा ने बताया कि इसबार नामांकन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। कोशिश की जा रही है कि छात्रों को नामांकन के समय ही शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा दी जाए। साथ ही साथ परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाए। कैलन्डर के अनुसार ही परीक्षा लेने की कोशिश है। विश्वविद्यालय ने किताबों की छपाई करा ली गई है। कुछ कोर्स की जो किताबें नहीं उपलब्ध हैं, उनकी भी छपाई जल्द करा ली जाएगी। इसका भी वर्क आर्डर दिया जा चुका है। कुलसचिव ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत नामांकन की प्रक्रिया होगी। एक ही जगह से सबकुछ हो जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही नामांकन संबंधित सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। पिछले दिनों कोविड की वजह से काम धीमा पड़ गया था। अब स्थिति में सुधार होते ही परीक्षा भी कराई जाएगी। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |