Nalco Recruitment 2021:ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, 31 जनवरी से पहले करें आवेदन |
![]() |
Nalco Recruitment 2021:ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, 31 जनवरी से पहले करें आवेदननेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने वैकेंसी निकाली हैं। NALCO SUPT JOT और ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 है। कुल 10 पदों पर भर्ती की जा रही है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। पद का नाम ऑपरेटर योग्यता: उम्मीदवार के पास 10वीं पास औऱ आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा बॉ.लर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। अनुभव: ऑपरेटर (बॉयलर) Gr. III – 2 साल ऑपरेटर (बॉयलर) Gr. II – 5 साल ऑपरेटर (बॉयलर Gr. I – 8 साल ऑपरेटर (बॉयलर Gr. III – NIL ऑपरेटर (बॉयलर Gr. II – 2 साल ऑपरेटर (बॉयलर Gr. II – 2 साल वेतन: ऑपरेटर (बॉयलर) Gr. II – .29500-3%-70000/- ऑपरेटर (बॉयलर) Gr. II – Rs.31500-3%-80000/- ऑपरेटर (बॉयलर) Gr. II – Rs.34000-3%-90000 इस आधार पर होगा चयन
ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें |