काउंसिल ऑफ आर्किटेक्टर ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार नाटा की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि 10 अप्रैैल को यह परीक्षा दो शिफ्ट 10 से एक बजे और 2.30 से 5.30 के बीच आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि 14 अप्रैल तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित 5 वर्षीय बैचलर्स इन ऑर्किटेक्चर (बीआर्क) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आपको बता दें कि नाटा 2020 का परिणाम सितंबर 2020 को जारी किया गया था। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर साल में दो बार एप्टीट्यूड टेस्ट (NATA) आयोजित करता है और छात्रों के पास दोनों परीक्षाएं देने का विकल्प होता है।
ऐसे डाउनलोड करें NATA 2021 admit cards:
नाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं t nata.in
यहां लिंक ‘NATA 2021 admit card’ के लिंक पर क्लिक करें।
अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें।
आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
The admit card will have your seat number and exam centre details.
Candidates should take printouts of their NATA 2021 admit cards, as they need to carry hard copies of it with them, along with one of their original photo identity cards, like voter card, pan card, Aadhar card or driving licence, to examination centres.