NE SLET answer key 2021: नॉर्थ-ईस्ट स्टेट लेवल इल्जिबिलिटी टेस्ट (एनई एसएलईटी) कामिशन ऑफिस की ओर से एसएलईटी 2021 के आंसर की जारी कर दिए गए हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने एनएलईटी परीक्षा 2021 में भाग लिया हो वे अब आयोग की वेबसाइट sletne.org पर जाकर अपने आंसर की देख सकते हैं।
आंसर की को लेकर किसी छात्र का कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह जरूरी दस्तावेजों के साथ एसएनईटी आयोग, असम की ऑफिस में 13-03-2021 को या इससे पहले दर्ज करा सकता है। एसएलईटी आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अंतिम तिथि के बाद मिली शिकायत /सुझाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही इस पर कोई कार्रवाई की जाएगी।