नेशनल बोर्डऑफ एग्जामिनेशन नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। नतीजे एनबीए की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.inपर जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो nbe.edu.inसे नतीजे चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि NEET MDS 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किए गए थे। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी 2021 परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। वे अभयर्थी जिनके पास बीडीएस की डिग्री है और नोटिफिकेशन में बताई गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
राज्य की काउंसिल अथॉरिटी और डीजीएचएस ही एमटीएस कोर्स रेगुलेशन 2017, डीसीआई से नोटिफाई और MoHFW भारत सरकार की मंजूरी के बाद ही एमडीएस सीट अलॉटमेंट करती है। ये हैं योग्यता:
General/EWS —50थ पर्सेंटाइल
SC/ST/OBC (Including PWD of SC/ST/OBC) —-40थ पर्सेंटाइल
UR PWD ——45थ पर्सेंटाइल
NEET MDS result 2021 ऐसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए लिंक ‘NEET-MDS 2021 result’ पर जाएं।
एप्लीकेंट लॉगइन पर क्लिक करें।
वहां से रिजल्ट चेक करें।