NEET MDS Result 2021: ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीटों के लिए स्कोर कार्ड जारी
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने ऑल इंडिया कोटे की 50 फीसदी सीटों के लिए नीट एमडीएस एग्जाम रिजल्ट कर दिया है। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या नीट एमडीएस की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड में रोल नंबर, कैटेगरी, एमडीएस रैंक, ऑल इंडिया रैंक शामिल है।
एनबीई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “नीट-एमडीएस 2021 का परिणाम 31 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया है। यह परिणाम ऑल इंडिया 50 फीसदी कोटा पोस्ट ग्रेजुएट एमडीएस कोर्स (2021 प्रवेश सत्र) में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों की 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए घोषित किया गया है। इसे एनबीई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।”
कटऑफ
ऑल इंडिया 50 फीसदी कोटा पोस्ट ग्रेजुएट एमडीएस सीटों के लिए कट-ऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 259, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 227 और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 243 है।
नीट एमडीएस का आयोजन डेंटल सर्जरी कोर्स मास्टर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है।