NIACL AO Recruitment 2021: प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

NIACL AO Recruitment 2021: प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

NIACL AO Recruitment 2021: प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

👉 Rojgartak 👈

NIACL AO Recruitment 2021: पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्केल -1 के तहत होगी। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 सितंबर है।

एनआईएसीएल एओ भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एनआईएसीएल एओ भर्ती में फेज-1 परीक्षा अक्टूबर में होने को संभावित है, वहीं दूसरे फेज की परीक्षा (Objective + Descriptive) नवंबर 2021 में आयोजित कराई जा सकती है।

आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष।

एनआईएसीएल एओ भर्ती आवेदन शुल्क – 750 रुपए।

NIACL AO recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।

होम पर दिख रही Recruitment टैब पर जाएं।
अब आपकी स्क्रीन पर Apply Online का लिंक दिखेगा जिसे क्लिक करें।

अब नया पेज खुलेगा जिसमें खुद को रजिस्टर्ड कराएं और आवेदन शुल्क जमा कराएं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर पूने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

👇 महत्वपूर्ण जानकारी और भी पढ़ें ? 👇

 

👉   डाक घर भर्ती 2021 : पोस्टमैन, पोस्टल व सोर्टिंग असिस्टेंट , एलडीसी की वैकेंसी

👉   TPSC Recruitment 2021: त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन में फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती

👉  Sarkari Naukri 2021 : 12वीं पास के लिए 894 वैकेंसी, आवेदन शुरू

 

PPU : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की पहली लिस्ट जारी, एडमिशन 8 सितंबर तक

यूपी ग्राम सहायक भर्ती : बीटेक-एमटेक वाले भी रेस में, 12वीं पास रखी गई थी योग्यता

SSC JHT 2020 Exam: एसएससी ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा की रिक्तियां जारी की

UKSSSC Forest Guard Recruitment 2021 : उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती

SSC GD Constable 2021 : एसएससी ने फिर कहा, नहीं बढ़ेगी कांस्टेबल जीडी भर्ती की अंतिम तिथि, जल्दी करें आवेदन

Facebook Instagram Windows Apps
YouTube channel Telegram Android App



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |