NIACL AO Recruitment 2021: प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन |
![]() |
NIACL AO Recruitment 2021: प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन👉 Rojgartak 👈NIACL AO Recruitment 2021: पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्केल -1 के तहत होगी। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 सितंबर है। एनआईएसीएल एओ भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एनआईएसीएल एओ भर्ती में फेज-1 परीक्षा अक्टूबर में होने को संभावित है, वहीं दूसरे फेज की परीक्षा (Objective + Descriptive) नवंबर 2021 में आयोजित कराई जा सकती है। आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष। एनआईएसीएल एओ भर्ती आवेदन शुल्क – 750 रुपए। NIACL AO recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं। होम पर दिख रही Recruitment टैब पर जाएं। अब नया पेज खुलेगा जिसमें खुद को रजिस्टर्ड कराएं और आवेदन शुल्क जमा कराएं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर पूने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |