NIOS Admission 2021: दो साल का डिप्लोमा योगा साइंस का कोर्स लॉन्च
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एनआईओएस डिप्लोमा कोर्स इन योगा साइंस लॉन्च किया है। इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर यह कोर्स लॉन्च किया गया है। इस कोर्स को संजय धोते, राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को अत्यंत सराहनीय बताया।
एनआईओएस ने बताया कि दो साल का डिप्लोमा कोर्स में पहले साल में पांच विषय होंगे। इसमें योगा टीचिंग ट्रेनिंग सिखाई जाएगी और दूसरे साल में योगा थैरेपी सिखाई जाएगी।