NMDC Recruitment 2021: 89 रिक्तियों भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज |
![]() |
NMDC Recruitment 2021: 89 रिक्तियों भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आजRojgartakNMDC Recruitment 2021 : एनएमडीसी में विभिन्न पदों की 89 रिक्तियों को भरने के लिए आज से आवेदन बंद हो जाएंगे। झारखंड के हजारीबाग में आने वाली टॉकिसुद नॉर्थ कोल माइन के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कंट्रैक्ट बेस पर होगी। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एनडीएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/careers/ पर जाकर 22 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यनित अभ्यर्थियों की नियुक्त तीन साल के लिए होगी। इसके बाद कर्मचारियों के प्रदर्शन के आधार पर कंट्रैक्ट आगे भी बढ़ाया जा सकता है। एनएमडीसी की इस भर्ती के तहत 89 रिक्तियों को भरा जाना है। एक पद कोलाइरी इंजीनियर (Colliery Engineer), दो पद लायजनिंग ऑफिसर ( Liasoning Officer) , एक पद इलेक्ट्रिक इंजीनियर, 12 पद माइनिंग इंजीनियर, दो पद सर्वेयर, 4 पद इलेक्ट्रिकल ओवरमैन, 25 पद माइन ओवरमैन, 4 पद मैकेनिकल ओवरमैन और 38 पद माइन सरदार (Mine Sirdar) के लिए निर्धारित हैं। आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। मानदेय : सभी पदों के लिए वेतन अलग-अलग है जिसमें से 40000 रुपए प्रतिमाह से 90000 रुपए प्रतिमाह तक मिलेंगे। चयन प्रक्रिया : एक्जीक्यूटिव ग्रेड के अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जा सकता है। कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट भी देना पड़ सकता है। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन https://www.nmdc.co.in/careers/ पर देख सकते हैं। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |