Oil India Recruitment 2021 :ऑयल इंडिया ने असिस्टेंट मैकेनिक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह बिना कसी परीक्षा के डायरेक्ट इंटरव्यू से होगी। यानी योग्य अभ्यर्थियों का चयन सीधे साक्षात्कार से होगा। इस भर्ती के तहत ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइज़र, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिंग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, सहायक मैकेनिक आदि के पदों पर नियुक्ति होगी। हालांकि यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस पर होगी।
इन पदों के लिए 10/हाईस्कूल/मैट्रिक और पॉलिटेक्निक/आईटीआई डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशनज जरूर देखें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 5 मई 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 24 मई 2021
इंटरव्यू की तिथि – 22 जून 2021
पदों की संख्या – 119
ड्रिलिंग हेडमैन – 04
ड्रिलिंग रिगमैन – 05
विद्युत पर्यवेक्षक – 05
रासायनिक सहायक – 10
सहायक ऋग इलेक्ट्रीशियन – 10
ड्रिलिंग टॉपमैन – 17
सहायक मैकेनिक – 48
गैस लकड़हारा – 20
सहायक मैकेनिक-आईसीई – 31 पद
शैक्षिक योग्यता :
10वीं पास और संबंधित ट्रेड में कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान : सभी पदों के लिए वेतन अलग-अलग है। हालांकि अभ्यर्थी को 16000 रुपए प्रतिमाह से 19500 रुपए प्रतिमाह तक मिलेंगे।
Oil India Recruitment 2021 Notification
वेबसाइट – https://www.oil-india.com/