OPSC Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 320 पदों पर भर्ती

OPSC Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 320 पदों पर भर्ती

OPSC Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 320 पदों पर भर्ती

Rojgartak

OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ओपीएससी की वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है। इन असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति राज्य की यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में की जाएगी। ओपीएससी के जरिए इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 23अगस्त है। इन पदों के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 सा से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है।  यहां पढ़ें पदों का योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी:

पद का नाम : असिस्टेंट प्रोफेसर

आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।
योग्यता: उम्मीदवार के पास 55 फीसदी अंकों के साछ मास्टर्स डिग्री और अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एकेडमिक में रिसर्च या टीचिंग में  कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: हर विषय के लिए उम्मदवारों का चयन  यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार होगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

Rojgartak new2Aiims Recruitment 2021 : एम्स में 147 प्रोफेसरों की भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

Rojgartak new2Maharashtra 10th SSC Result 2021 : कल जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने की घोषणाRojgartak new2CBSE : मार्क्स मॉडरेशन के लिए 16 जुलाई से होगा पोर्टल शुरू, 31 जुलाई तक घोषित हो जाएगा रिजल्ट

 

Facebook Instagram Windows Apps
YouTube channel Telegram Android App



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |