OPSC Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 320 पदों पर भर्ती
OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ओपीएससी की वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है। इन असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति राज्य की यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में की जाएगी। ओपीएससी के जरिए इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 23अगस्त है। इन पदों के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 सा से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। यहां पढ़ें पदों का योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी:
पद का नाम : असिस्टेंट प्रोफेसर
आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।
योग्यता: उम्मीदवार के पास 55 फीसदी अंकों के साछ मास्टर्स डिग्री और अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एकेडमिक में रिसर्च या टीचिंग में कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: हर विषय के लिए उम्मदवारों का चयन यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार होगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।