OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने 351 असिस्टेंट वेटरनेरी सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के करने के इच्छुक अभ्यर्थी ओपीएससी की वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैँ। ओपीएससी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी और 23 जुलाई 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे।
OPSC Recruitment उम्र सीमा: 21 से 32 years 1 जनवरी, 2021 तक
OPSC Recruitment शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास एनिमल हस्बेंडरी और वेटरनेरी साइंस में बैचलर डिग्री या इसके समकक्ष होनी चाहिए।
OPSC Recruitment आवेदन फीस: उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।.
SC/ST और PwD ( 40 फीसदी या इससे ज्यादा दिव्यांग ) को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
OPSC Recruitment चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इसके बाद Viva Voce Test के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा।