OSSSC RI Recruitment 2021: 586 पदों पर रेवन्यू इंस्पेक्टर की भर्ती
ओडिशा सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने रेवन्यू ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 586 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए 24 जून को आवेदन शुरू होंगे और 23 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख है।
योग्यता: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार नॉन लैंग्वेज विषय उड़िया मीडियम से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2021 को 32 साल से ज्यादा और 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी जिलों में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है।
परीक्षा शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।