ओड़िशा टीईटी परीक्षा की आंसर की आज जारी हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवदेन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आंसर की ऑनलाइन ही डाउनलोड करें। ओटीईटी 2021 की परीक्षा 9 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी। OTET SCORING KEY PAPER-I 2021(1st)
OTET SCORING KEY PAPER-II 2021(1st) (OPTIONAL MATH & SCIENCE
OTET SCORING KEY PAPER-II 2021(1st) (OPTIONAL SOCIAL STUDIES)
ऐसे डाउनलो़ड करें आंसर की
आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bseodisha.nic.in पर क्लिक करें।
इसके बाद OTET 2021 लिंक पर क्लिक करें।
इसी पेज पर आपको आंसर की का लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करें।
लॉग इन होने पर आंसर की डाउनलोड करें।
ओटीईटी 2021 ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही ओडिशा बोर्ड ने ‘आंसर की’ को लेकर उम्मीदवारों की आपत्तियों को फिलहाल आमंत्रित नहीं किया है। बोर्ड के अपडेट के अनुसार ओटीईटी ‘आंसर की’ 2021 के लिए उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर बाद में एक्टिव किया जाएगा। बोर्ड ने फिलहाल, प्री-फाइनल या फर्स्ट ‘स्कोरिंग की’ जारी की है।