PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती

PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती

  1. PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने जल संसाधन विभाग एवं जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर 612 वैकेंसी निकाली है। जल संसाधन विभाग में 585 और जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में 27 रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 है।

    शैक्षणिक योग्यता
    सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा

    आयु सीमा
    18 वर्ष से 37 वर्ष
    आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।

    लिखित परीक्षा अप्रैल अंत में आयोजित की जाएगी।

    आवेदन फीस 
    सामान्य – 3000 रुपये
    सभी राज्यों के एससी, एसटी वर्ग व पंजाब के पिछड़े वर्ग – 1125  रुपये
    पंजाब के दिव्यांग – 1750 रुपये

    पूरा नोटिफिकेशन व ऑनलाइन आवेदन की पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |