पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए पहली मेधा जारी हो गई। पहली मेधा सूची के आधार पर 82,557 छात्रों की सूची जारी की गई है। इसमें ऑनर्स के अनुसार कॉलेज अलॉट किया गया है। छात्र मंगलवार से ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद छात्र सत्र 2021-24 में सम्बंधित कॉलेज में सम्पर्क कर सकते हैं।
नामांकन का शिड्यूल जारी कर दिया गया। नामांकन ऑनलाइन होगा। छात्रों को कुछ कागजात कॉलेज को देने होंगे। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में देखा जाए तो छात्रों की पहली पसंद एएन कॉलेज है। दूसरे नंबर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स है। इसके बाद छात्र बीडी कॉलेज और टीपीएस को पसंद करते हैं। इसी को पहले प्राथमिकता के तौर पर छात्रों ने रखा है। वहीं ज्यादातर छात्राओं ने जेडी वीमेंस कॉलेज, अरविंद महिला और गंगा देवी को च्वाइस के तौर पर दिया है।
मेधा सूची के आधार पर आठ सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। 10 सितंबर तक कॉलेजों की ओर से वैलिडेशन की अंतिम तिथि जारी की जाएगी। डीन डॉ. एकके नाग ने बताया कि दूसरी मेधा सूची 13 सितंबर को जारी होगी। इसका नामांकन 23 सितंबर तक पूरा होगा। इसकी वैलिडेशन की तिथि 24 सितंबर तय की गई है। तीसरी मेधा सूची 26 सितंबर को जारी की जाएगी। 5 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि तय की गई है। आठ अक्टूबर तक वैलिडेशन कर दिया जाएगा। पिछले साल की तरह तीन मेरिट लिस्ट निकलेगी। इसके बाद अगर सीटें बचती हैं तो एक ऑनस्पॉट राउंड होगा, जो ओपन मेरिट पर आधारित होगा।
आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन और उनका वैलिडेशन अक्टूबर तक चलेगा। विश्वविद्यालय में करीब एक लाख 20 हजार सीटें हैं। करीब एक लाख 13 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन कर दिया है। बीए, बीएससी और बीकॉम में अंकों के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा। अधिकतर छात्रों ने पटना के कॉलेजों को ही चुना है।
पहली मेधा सूची
बीए ऑनर्स 45166
बीएससी ऑनर्स 25040
बीकॉम ऑनर्स 7404
ऑल जनरल 4947
कुल 82557