Punjab Police Constable Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में सिपाही के 4358 पदों पर भर्तियां |
![]() |
Punjab Police Constable Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में सिपाही के 4358 पदों पर भर्तियां👉 Rojgartak 👈Punjab Police Constable Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने सिपाही बनने का सपना देख रहे बेरोजगार जवानों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। पंजाब पुलिस की डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर और आर्म्ड पुलिस कैडर में कुल 4358 पदों पर भर्तियां करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पंजाब पुलिस की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 15 अगस्त 2021 है। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने अपनी वेबसाइट https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021 पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां – रिक्तियों की संख्या – आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष। शैक्षिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास। शारीरिक योग्यता : लंबाई – 5’7″ (पुरुष), महिला के लिए 5’2″। चयन प्रक्रिया : आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉमन अप्लीकेशन फॉम और ओएमआर शीट पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। सभी परीक्षों में प्रदर्शन पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन संबंधित कैडर के लिए किया जाएगा। Punjab Police Constable Recruitment 2021 Notification |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |