Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए चल रही चयन प्रक्रिया को लेकर मेवाड़ भील कोर (MBC) के अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी हुआ है। राजस्थान पुलिस के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार कांस्टेबल भर्ती 2019 के अन्तर्गत एमबीसी खेरवाड़ा में अंतिम चयनित हुए अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट और बॉयोमेट्रिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।
राजस्थान पुलिस एमबीसी के अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे बॉयोमेट्रिक मिलान के कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Test) के लिए 03-03 पासपोर्ट सइज की नवीनतम फोटो लेकर 04-05-2021 को सुबह 6 बजे स्व श्री हरिदेव जोशी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, डूंगरपुर के परिसर में उपस्थित हों। इस संबंध में 30 अप्रैल को जारी नोटिस राजस्थान पुलिस की वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
यहां आने वाले अभ्यर्थियों को कारेोना वायरस को लेकर जारी हुई केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करने के साथ ही कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जो कि 72 घंटे पूर्व की हो आवश्यक रूप से अपने साथ लेकर आएं।
यदि किसी अभ्यर्थी कि कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो एक आवेदन पत्र के साथ रिपोर्ट को ई-मेल आईडी-co.mbckhw@gmail.com पर भेज दें।
इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य शेष है वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यलय में पहुंचें। यदि कोई चयनित अभ्यर्थी नियत समय पर उपस्थित नहीं होता तो मान लिया जाएगा कि वह नियुक्ति का इच्छुक नहीं है। इस प्रकार से आपका नाम सूची से अलग कर कार्यवाही की जाएगी।
मेडिकल टेस्ट आदिस से संबंधित किसी जानकारी राजस्जान सिपाही भर्ती पुलिस एमबीसी के अभ्यर्थी कार्यालय के फोन नंबर – 02907-260368 पर संपर्क कर सकते हैं।
देखें Notice
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 12 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को किया गया था। इस भर्ती के जरिए कुल 5,438 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।