Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 Fianal Revised Result: राजस्थान पुलिस ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर के तहत कांस्टेबल (सामान्य/ड्राइवर) भर्ती 2019 की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल (PET/PST) परीक्षा में अंतिम रूप से सफल पाए गए अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है।
राजस्थान पुलिस के नोटिस के अनुसार, मुख्यालय के निर्देशों में खेल-कोटे से चयनित अभ्यर्थियों हेतु वर्गवार एवं लिंगवार पद आरक्षित रखे गए थे। पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर की ओर से मिली चयनितों की सूची से शेष रहे पदों पर समग्र वरीयता सूची से वर्गवार एवं लिंगवार अभ्यर्थियों का चयन करने के बाद सम्पूर्ण अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं रिजर्व पुलिस लाइन, चॉदपोल, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है।
जिन अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया गया उनके लिए इस संबंध में अलग से परीक्षण तिथि की सूचना दी जाएगी।
जयपुर में आयोजित कांस्टेबल भर्ती 2019 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची यहां देख सकते हैं-