Rajasthan Police Constable Result date : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम अब किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर, 7 नवंबर व 8 नवंबर 2020 को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में किया गया था।
आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की संशोधित आंसर की 01 जनवरी 2021 को जारी की गई थी। इन आंसर की के आधार पर प्रश्नों/उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय दिया गया था। लेकिन संशोधित आंसर की जारी करने से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी गई थीं जिसमें पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों से आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा गया था। ऐसे में अब संशोधित आंसर की जारी करने के बाद बहुत कम संभावना है कि अब अभ्यर्थियों की आपत्तियां शेष रह गई हों।
चूंकि किसी लिखित परीक्षा में आंसर की जारी होने के बाद अगला चरण परीक्षा का रिजल्ट जारी करना होता है। ऐसे में अगले सप्ताह/किसी भी दिन राजस्थान पुलिस भर्ती विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह इस वेबसाइट का अवलोकन समय-समय पर करते रहें जिससे कि आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की सूचना जल्द से जल्द मिल सके।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की खास बातें:
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 6 नवंबर, 7 नवंबर व 8 नवंबर 2020 को किया गया था।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए करीब 17.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
रास्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मापतौल होगा। ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा।
Rajasthan Police Constable परीक्षा की संशोधित आंसर की-Direct Link