राज्य में साल 2021 की जस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने जा रहा है। साथ ही यह दौर लगातार एक महीने तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इन परीक्षाओं में करीब पांच लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। अब इन परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि, इस बार प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स भी ऑनलाइन मंगाए जाएंगे, ताकि परिणाम जारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं एक अप्रैल से 3० अप्रैल के मध्य आयोजित करेगा।
इस सम्बन्ध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्य परीक्षा नियंत्रक ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिनमें बताया गया है कि, प्रदेश में रेगुलर विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेंगे तो वहीं प्राइवेट कटेगरी के विद्यार्थियों की परीक्षा 26 से 30 अप्रैल के बीच होंगी। साथ ही परीक्षा के लिए सभी जिलों में बनाये गए कंट्रोल रूम 1 अप्रैल से शुरू कर दिए जायेंगे। जो कि सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते रहेंगे। इसके अलावा ये प्रायोगिक परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जायेंगी। जिसमें पहली पारी सुबह 9:30 बजे तो वहीं दूसरी पारी दोपहर के 2 बजे से शुरू होगी। बोर्ड द्वारा बताया गया है कि इन परीक्षाओं के लिए छात्रों के लिए रोल नंबर व अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
छात्रों के लिए इस बार राहत की बात यह है कि कोरोना व ऑनलाइन क्लास के चलते उन्हें केवल अपने कोर्स के 60% सिलेबस से ही परीक्षा देनी है। क्योंकि 2021 के लिए पाठयक्रम में 40 प्रतिशत कटौती की गई है। इसके अलावा शिक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इस बार टीचर्स को तीन दिन में ही उत्तर पुस्तिका जांचनी होंगी और उन अंको को ऑनलाइन ही मंगाया जायेगा। साथ ही परीक्षक को इन अंकों की एक प्रति बोर्ड कार्यालय को भी भेजनी होंगी।