RBSE 10th 12th Exam 2021 : बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) के लिए इस बार भी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं करवाना आसान नहीं होगा। चुनौती देख बोर्ड और शिक्षा विभाग अभी से रणनीति बनाने में जुट गया है। परीक्षा के आयोजन के लिए रणनीति बनाने को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई। हालांकि बैठक में ज्यादा चर्चा नहीं हो सकी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘बोर्ड के अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ नहीं आए थे। इसलिए अब उनको दो दिन बाद पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा है।’
अब कुछ दिनों बाद शिक्षा मंत्री और बोर्ड अधिकारियों की बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर चर्चा होगी। आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 29 मई और 10वीं की 25 मई तक चलेंगी। 10वीं व्यावसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं भी 6 मई से 27 मई तक होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे के बीच होंगी।
10वीं का टाइम टेबल:
– 6 मई – अंग्रेजी अनिवार्य विषय
– 11 मई – अनिवार्य हिन्दी
– 15 मई – गणित
– 19 मई – विज्ञान
– 22 मई – सामाजिक विज्ञान
– 25 मई – तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी विषय की परीक्षा होगी
12वीं का टाइम टेबल
06 मई – पर्यावरण विज्ञान/दर्शनशास्त्र
7 मई – अंग्रेजी अनिवार्य
8 मई – हिन्दी अनिवार्य
10 मई – इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान/ रसायान विज्ञान
11 मई – मनोविज्ञान
12 मई – सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
13 मई – भूगोल/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान
15 मई – ऑटोमोबाईल/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं ,फुटकर बिक्री/ ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म निजी सुरक्षा/परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स/सूक्ष्म सिचाई प्रणाली (कृषि) ऋग्वेद/शुक्ल यजुर्वेद/कृष्ण यजुर्वेद/सामवेद/ अथर्ववेद न्याय दर्शन/वेदान्त दर्शन/मीमांसा दर्शन/जैन दर्शन/निम्बार्क दर्शन/वल्लभ दर्शन/सामान्य दर्शन /रामानन्द दर्शन/व्याकरण शास्त्र/साहित्य शास्त्र/पुराणेतिहास/धर्मशास्त्र/ज्योतिष शास्त्र/ सामुद्रिक शास्त्र/ वास्तुविज्ञान/पौरोहित्य शास्त्र
17 मई – गणित
18 मई – अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान
19 मई – शारीरिक शिक्षा
20 मई – राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान
21 मई – हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी)
22 मई – समस्त संगीत विषय
24 मई – चित्रकला
25 मई – समाजशास्त्र
26 मई – संस्कृत साहित्य/संस्कृत
27 मई – अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
28 मई – गृह विज्ञान
29 मई – लोक प्रशासन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट री-चेकिंग की व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। यह सुविधा इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से शुरू हो जाएगी।