RBSE 10th 12th Exam Result 2021 : सीबीएसई की ओर से रिजल्ट का फॉर्मूला जारी किए जाने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने भी 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्किंग स्कीम तय करने का काम तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं-12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला तय करने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने गुरुवार को 12 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह 7 दिन में फॉर्मूला पेश करेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आरबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट फॉर्मूला अगले सप्ताह जारी हो सकता है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले ही बताया था कि असेसमेंट स्कीम तय करने के लिए एक समिति का गठन किया जाेगा जिसमें शिक्षा विभाग और बोर्ड के अधिकारी होंगे।
इससे पहले बोर्ड छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों से इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स मांग चुका है। बोर्ड ने स्कूलों से इंटरनल मार्क्स 21 जून तक तैयार करने के लिए कहा था। छात्रों को इंटरनल मार्क्स उनके गृहकार्य/प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें 10वीं में करीब 12 लाख व 12वीं में करीब साढे़ 9 लाख स्टूडेंट हैं।
इस आधार पर तय करेगा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
आपको बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट फॉर्मूला पेश किया जिसे शीर्ष अदालत ने मंजूरी दे दी। अब सीबीएसई 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का रिजल्ट उनकी पिछले तीन सालों की परफॉर्मेंस के आधार पर जारी करेगा। यानी 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में जिसका जितना अच्छा प्रदर्शन रहा होगा, उसके उतने ही अच्छे मार्क्स आएंगे। 10वीं और 11वीं कक्षा के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस (प्री बोर्ड, मिड टर्म, यूनिट एग्जाम) को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स के कक्षा 10वीं के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। 11वीं कक्षा के सभी थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे।