RBSE 10th 12th result result 2021: पिछली दो कक्षाओं के मार्क्स के आधार पर उत्तीर्ण होंगे राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए मार्क्स का फॉर्मूला तैयार कर शिक्षा मंत्री डोटासरा के पास भेज दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से गठित 12 सदस्यीय मार्किंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ये सिफारिश की है।कमेटी की और से भेजी गई रिपोर्ट लगभग स्वीकार होना तय माना जा रहा है. फॉर्मूले के अनुसार स्टूडेंट्स को पिछली बोर्ड कक्षाओं के मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा. कमेटी की ओर से तय फार्मूला एक-दो दिन में ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा. इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह तक स्टूडेंटस को मार्कशीट देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
फॉर्मूले के अनुसार अगर कोई स्टूडेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो परीक्षा लेकर कॉपी जांचने के बाद उसे मार्कशीट दी जाएगी. वहीं, प्राइवेट फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें परीक्षा देनी ही होगी. क्योंकि प्राइवेट स्टूडेंट्स की 9वीं की मार्किंग नहीं है. ऐसे में उन्हें एग्जाम ही देना होगा. सब कुछ ठीक रहा तो यह परीक्षा अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है.
राज्य सरकार की कोशिश है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक ही परिणाम तैयार कर लिए जाएं और अगस्त के पहले सप्ताह तक स्टूडेंट को मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएं.
समिति ने सीबीएसई सहित कई अन्य राज्यों की मार्किंग पॉलिसी का किया अध्ययन
राज्य सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के स्टूडेंट्स की मार्किंग प्रणाली निर्धारित करने के लिए 12 सदस्यीय समिति ने सीबीएसई के साथ ही कई राज्यों की मार्किंग पॉलिसी का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की है. समिति ने मार्किंग के फॉर्मूले में इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि प्रदेश के स्टूडेंट्स को अन्य राज्यों के बड़े विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में प्रवेश लेते समय परेशानी ना हो.