RBSE 10th Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज जारी करेगा कक्षा 10 के नतीजे, छात्र यहां चेक करें |
![]() |
RBSE 10th Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज जारी करेगा कक्षा 10 के नतीजे, छात्र यहां चेक करें👉 Rojgartak 👈RBSE 10th Result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (आरबीएसई) आज शाम 4 बजे कक्षा 10 के नतीजे जारी करेगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 10th Result 2021) बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आरबीएसई के छात्र अपना रिजल्ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट की घोषणा राजस्थान बोर्ड अध्यक्षा डॉ डीपी जारोली के द्वारा की जाएगी। हालांकि 24 जुलाई को राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा की गई थी। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 के लिए 12.14 लाख विद्यार्थियों ने अपना नामांकन कराया था। माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48,843, प्रवेशिका में 8,355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,823 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कोरोना के चलते इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं इसलिए छात्रों को मार्क्स बोर्ड द्वारा जारी मूल्यांकन नीति से दिए गए हैं। RBSE 10th Result 2021 की मूल्यांकन नीति: कक्षा 10वीं के मार्क्स का निर्धारण 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटर असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 प्रतिशत, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। कक्षा 10वीं में मार्क्स का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया किया गया है। समिति ने वर्तमान सत्र में स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थी की भागीदारी व प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए हैं। सत्रांक का अंकभार पहले के सालों की तरह 20 प्रतिशत है। ऐसे में स्कूल के पास 10वीं में 30 अंक (10 अंक प्रोजेक्ट से और 20 अंक सत्रांक के) देने का जिम्मा है। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |