RBSE 8th Date Sheet 2021 : राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग ने 8वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगी। विभाग ने परीक्षा का विषयवार कार्यक्रम जारी किया है। विद्यार्थी नीचे दिए गए टाइम टेबल से यह जान सकते हैं कि उनका किस विषय का पेपर किस दिन है। परीक्षा का आयोजन कोविड-19 बचाव से जुड़ी गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा।
यहां दखें पूरी डेटशीट
6 मई 2021 – अंग्रेजी
11 मई 2021 – हिन्दी
15 मई 2021 – गणित
19 मई 2021 – विज्ञान
22 मई 2021 – सामाजिक विज्ञान
25 मई 2021 – तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिंधी/पंजाबी/संस्कृत
प्रश्नपत्र पर तय जगह पर परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर लिखना होगा। उत्तर पुस्तिका में भी अपना नाम रोल नंबर तय जगह के अलावा और कहीं ना लिखें।
दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय या 75 प्रतिशत या इससे विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
शिक्षा विभाग ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कक्षा 8 की परीक्षा पहले की तरह बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा तय टाइम टेबल के समानान्तर तिथियों में पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा ली जाएगी। पंजीयक द्वारा इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।