REET 2021 : राजस्थान शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की घोषणा, रीट से पहले होगी डीएलएल सेकेंड ईयर की परीक्षा |
![]() |
REET 2021 : राजस्थान शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की घोषणा, रीट से पहले होगी डीएलएल सेकेंड ईयर की परीक्षाRojgartakREET 2021 : राजस्थान में डीएलएड सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षाएं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) से पहले होगी। इसके अलावा उनका रिजल्ट भी रीट के रिजल्ट से पहले जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को यह घोषण की। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘डी.एल.एड. के दूसरे वर्ष में अध्ययनरत छात्राध्यापकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रीट से पहले उनकी परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है। रीट के परिणाम से पहले डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष का परिणाम भी घोषित करने की विभाग की पूरी कोशिश रहेगी।’ पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान सरकार, बीकानेर द्वारा डीएलएड सेकेंड ईयर मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 2 सितंबर से 14 सितंबर 2021 के बीच किया जाएगा। पंजीयक द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 10 जुलाई से डीएलएड सेकेंड ईयर के लिए इंटर्नशिप के आवेदन शुरू हो चुके हैं। डीएलएड सेकेंड ईयर के लिए स्कूलों का आवंटन 19 जुलाई को किया जाएगा। इंटर्नशिप 19 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी। क्रियात्मक परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 6 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा।
इंटर्नशिप का शेष प्रशिक्षण 15 सितंबर के बाद होगा। डीएलएड सेकेंड ईयर का परिणाम इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि (86 दिन) पूरी होते ही जारी किया जाएगा। यानी अक्टूबर अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से डीएलएड सेकेंड ईयर के छात्र अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने की मांग कर रहे थे। इन्हें रीट से बाहर होने का डर सता रहा था। रीट का आयोजन 26 सितंबर को होगा। राजस्थान रीट के परिणाम के बाद सरकार 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करेगी। इस बार रीट के लिए करीब साढ़े 16 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। आवेदकों की संख्या और अधिक बढ़ने से मुकाबला और कड़ा हो गया है। 4 साल से रीट की परीक्षा नहीं हुई है, जिसके कारण इस बार छात्र-छात्राओं की संख्या में 6 लाख की बढ़ोतरी हो गई है। वर्ष 2017 में हुई रीट भर्ती परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से कट ऑफ मेरिट पर भी इसका असर पड़ेगा। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सलेक्शन करवाने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। 2017 में हुई रीट फर्स्ट लेवल में उच्चतम कट ऑफ 132 और सेकंड लेवल में 136 गई थी। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |