REET Notification 2021 : जारी हुआ राजस्थान रीट नोटिफिकेशन, जानें योग्यता, परीक्षा, आवेदन समेत सभी खास बातें |
![]() |
REET Notification 2021 : जारी हुआ राजस्थान रीट नोटिफिकेशन, जानें योग्यता, परीक्षा, आवेदन समेत सभी खास बातेंREET Notification 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने मंगलवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 जनवरी से रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र जारी होंगे और 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है। योग्यता व न्यूनतम अंक प्रतिशत से जुड़ी विस्तृत जानकारी 11 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। आवेदन शुल्क एग्जाम पैटर्न
रीट नोटिफिकेशन जारी होने पर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश के युवाओं के लिए बजट में घोषणानुसार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है, सभी को बहुत बहुत बधाई।’ शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सोमवार को कहा था कि अब यूजी या पीजी किसी एक स्तर में 50% या अधिक अंक वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रीट लेवल-1 में बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे। लेवल-1 में बीएसटीसी ( डीएलएड ) वाले ही शामिल होंगे। बीएड वालों को रीट लेवल-2 में रखा जाएगा। जानें रीट से जुड़े बदलावों के बारे में REET Notification 2021 – पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें– पात्रता अंकों में 5 से 20 फीसदी तक की छूट |