रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट लिस्ट की संपूर्ण जानकारी 2022,2023
दोस्तों अगर आपका लाइसेंस ग्रीन बुक आपके घर आ गया है यदि आपको घर बैठे ऑनलाइन चेक करना है तो आप इस पोर्टल पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं कि आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट है या नहीं और आप के डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल है या डुप्लीकेट हैं

डी फार्मा स्टेटस रजिस्ट्रेशन स्टेटस की पूरी जानकारी
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आप पीसीआई में रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं और अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाइड करा लिया है इसके बाद आप उसका स्टेटस अपने फोन पर या लैपटॉप पर चेक कर सकते हैं जिससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कितना आगे तक प्रक्रिया बढ़ा दी गई है आप हर हफ्ते या महीने में एक बार स्टेटस जरूर चेक करें जिससे आपको जानकारी होती रहे कि कहीं आप की फाइल पेंडिंग में तो नहीं पड़ी अधिक जानकारी के लिए और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें धन्यवाद
- जब आपका रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा तब कुछ दिनों बाद आपके स्टेटस पर अप्रूव्ड लिखकर आएगा यदि एक महीना हो जाने के पश्चात किसी भी प्रकार की प्रक्रिया आगे नहीं होती तो आप पीसीआई से हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं जब आप का रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा तब ही बाकी की प्रक्रिया आगे होगी और आपके स्टेटस बस अप्रूव्ड लिख कर आएगा 5 या 6 महीने बाद आपका डी फार्मा का लाइसेंस ग्रीन बुक डाक द्वारा आपके घर भेज दिया जाएगा इसके बाद आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हो जाएंगे
- ग्रीन बुक डी फार्मा का लाइसेंस आने में 5 से 6 महीने का वक्त लगता है यह समय इसलिए लगता है क्योंकि जब आप रजिस्ट्रेशन करा देते हैं अपॉइंटमेंट कंप्लीट कर लेते हैं इसके बाद आपके कॉलेज में सर्वे किया जाता है कि यह छात्र या छात्रा इस कॉलेज में पढ़ता था या नही है यह सारी प्रक्रिया होने में काफी समय लग जाता है जिस वजह से आपका ग्रीन बुक और लाइसेंस आने में 5 से 6 महीने का टाइम लगता है इसके बाद आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कि आपका काम कंप्लीट हो गया है या नहीं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट साइट पर जाकर। रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं
- यदि आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं 10:00 से 4:00 के बीच धन्यवाद
दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है पहले की अपेक्षा काम तेजी से हो रहा है और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती पहले ऐसा रहता था कि काफी लोगों का छूट जाता था पर ऐसा नहीं है अब ना लाइन लगाने की झंझट और ना ही किसी भी प्रकार की परेशानी सारा काम बहुत आराम से हो जाता है बस आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं आपका काम हो जाएगा
डी फार्मा अप्वाइंटमेंट डेट की पूरी जानकारी 2022
pci Lucknow registration check= click here
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि पहले जब पीसीआई में ऑफलाइन काम होता था तो आप किसी भी दिन जाकर अपना काम करा सकते थे पर अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है पहले आप अपने घर से या किसी कैफे से अपना रजिस्ट्रेशन करा दीजिए फिर आपको अपॉइंटमेंट की डेट मिल जाएगी उस डेट में जाकर आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करना पड़ेगा और डिप्लोमा फर्स्ट ईयर मार्कशीट डी फार्मा फाइनल की मार्कशीट लेकर वहां पर जाना होगा इन सब के पीछे मोहर लगेगी साइन होगा और जो वहां पर फोटोकॉपी डाक्यूमेंट्स जमा होंगी उन सब के बारे में हम आपको डिटेल से बताएंगे
- आपको वहां पर पीसीआई ऑफिस में किसी भी कैफे में जाना है और वहां से एक सेट तैयार करवाना है ₹75फोटो कॉपी की फाइल का सेट बनेगा वहां पर सिर्फ एक सेट जमा होता है जो आपकी सारे डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी होंगी जिस-जिस डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी जमा होंगी उन सब का नाम हम आपको बता दे रहे हैं
- आपकी डी फार्मा फर्स्ट ईयर मार्कशीट डी फार्मा सेकंड ईयर मार्कशीट डिप्लोमा एफिडेविट शपथ पत्र ओरिजिनल लगेगा आधार कार्ड की फोटो कॉपी पीसीआई कॉपी जो कि आप को कॉलेज से साईं मोहर करके दी गई होगी यदि डिप्लोमा नहीं है तो आप प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनवा कर ले जा सकते हैं
- यदि कोई छात्र उत्तर प्रदेश का है उत्तर प्रदेश से डी फार्मा ना करके मध्य प्रदेश से किया है तो सारा प्रोसेस उसका वही रहेगा परंतु पीसीआई ऑफिस में उसको निवास प्रमाण पत्र देना होगा यदि स्टूडेंट उत्तर प्रदेश का है और उत्तर प्रदेश से ही डी फार्मा किया हुआ है तो उसके लिए यह नियम नहीं है उसको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी
- जिस दिन आपकी अप्वाइंटमेंट डेट होगी उस दिन आपको पीसीआई ऑफिस जाना होगा जितने बजे कि आपकी अपॉइंटमेंट होगी वहां पर जाकर आपको पहले काउंटर पर फीस रसीद अप्वाइंटमेंट लेटर की फोटो कॉपी जमा कर देनी है थोड़ी देर बाद आपका नाम पुकारा जाएगा आपको सारे डाक्यूमेंट्स ले जाकर काउंटर में वहां के ऑफिसर को देना है वह आपको एक ₹50 की फाइल देंगे
- जिस पर अपने सारे डाक्यूमेंट्स रखना है उस फाइल पर नाम पता फोन नंबर ईमेल पिन कोड कॉलेज का पिन कोड जिले का पिन कोड रजिस्ट्रेशन नंबर एप्लीकेशन नंबर यह सब लिखकर दूसरे काउंटर पर आपको भेजा जाएगा जहां पर आप की फाइल जमा हो जाएगी वहीं पर आपसे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जमा करा लेंगे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जैसे कि फर्स्ट ईयर की मार्कशीट डी फार्मा फाइनल की मार्कशीट डिप्लोमा यह जमा करा कर आपको वेटिंग हॉल पर वेट करने के लिए बोलेंगे आप वहां पर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद आपको आपकी डॉक्यूमेंट पर साइन मुहर करके वापस कर दिया जाएगा यह रहा पीसीआई का प्रोसेस
- यदि आप के रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की कमी हो जाती है कोई डॉक्युमेंट्स अपलोड नहीं होता तो आप तुरंत पीसीआई ऑफिस के नीचे कैफे में जाकर वह डॉक्युमेंट्स अपलोड करा सकते हैं अगर कोई डाक्यूमेंट्स आपसे छूट जाता है आप भूल जाते हैं तो आपको 10 दिन का टाइम दिया जाता है उस 10 दिन के अंदर आपको वहां जाकर अपना सारा काम करा लेना है
|