रेल मंत्रालय की कंपनी राइट्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर इंजीनियरिंग-नॉन इंजीनियरिंग डिग्री धारक, इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर और आईटीआई पासआउट युवाओं के लिए 146 वैकेंसी निकाली है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड की वेबसाइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2021 है।
वैकेंसी व योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटाइस (इंजीनियरिंग डिग्री बीई, बीटेक) – 76
ग्रेजुएट अप्रेंटाइस (नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री बीए, बीकॉम, बीकॉम, बीबीए) – 20
डिप्लोमा अप्रेंटाइस – इंजीनियरिंग डिप्लोमा – 15
ट्रेड अप्रेंटाइस, आईटीआई पास – 35
मार्क्स
जनरल, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के मार्क्स (डिग्री स्तर पर) कम से कम 60 फीसदी और ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के कम से कम 50 फीसदी हो।
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 14 हजार रुपये प्रतिमाह
डिप्लोमा अप्रेंटिस – 12 हजार रुपये प्रतिमाह
ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) – 10 हजार रुपये प्रतिमाह
ऐसें करें आवेदन
इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा धारक, जिन्होंने BOAT पर रजिस्टर नहीं किया है, वह NATS पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर रजिस्टर करें। आईटीआई पास, ग्रेजुएट बीए, बीबीए, बीकॉ़म डिग्रीधारक apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद https://forms.gle/vQk548kzhQKyARxZA पर क्लिक कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फॉर्म भरकर उसका प्रिंट आउट ritesapprenticerecruitment2021@gmail.com पर 12 मई से पहले मेल करें।
चयन
उम्मीदवारों के डिग्री स्तर पर मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ईमेल से सूचित किया जाएगा।