जानें पद व वैकेंसी का ब्योरा
बॉटनी – 33 सीट
केमेस्ट्री – 40 सीट
मैथ्स- 34 सीट
फिजिक्स- 35 सीट
जूलोजी – 30 सीट
एबीएसटी- 82 सीट
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – 127 सीट
ईएएफएम – 56 सीट
टैक्सटाइल डाइंन एंड पेंटिंग- 1 सीट
जियोलोजी – 8 सीट
लॉ – 8 सीट
ड्राइंग एंड पेंटिंग -10 सीट
इकोनोमिक्स – 47
इंग्लिश – 55 सीट
जियोग्राफी – 48 सीट
हिंदी – 66 सीट
हिस्ट्री – 50 सीट
सोशियोलोजी – 42 सीट
म्यूजिक(वॉकल) – 3 सीट
फिलोसोफी – 2 सीट
पोलिटिकल साइंस – 57 सीट
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 6 सीट
संस्कृत – 39 सीट
उर्दू – 5 सीट
होमसाइंस (फूड न्यूट्रिशियन) – 5 सीट
होम साइंस (एजूकेशन एक्सटेंशन) – 8 सीट
होम साइंस (होम मैनेजमेंट) – 7 सीट
होम साइंस (चाइल्ड डवलपमेंट) – 5 सीट
होम साइंस (क्लोथिंग टैक्सटाइल) – 6 सीट
एग्रीकल्चर (एनटोमोलोजी) – 1 सीट
पंजाबी विषय – 2 सीट
योग्यता
– कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
– UGC NET, CSIR या UGC से मान्यता प्राप्त SLET/SET परीक्षा पास होना अनिवार्य।
योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें
परीक्षा का स्थान व माह
परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जायेगा।
परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम
परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑनलाइन/ऑफलाइऩ ली जायेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।
वेतनमान – 15600-39100 (एजीपी- 6000)
राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन देय होगा।
जिन्होंने पहले आवेदन किया, उनका क्या होगा?
– जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
– जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, वह अगर चाहते हैं तो अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
– ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन किया था लेकिन आयु व शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के आधार पर अयोग्य थे, उन्हें “Editing as per corrigendum point No. 6” Option में Yes ऑप्शन का चयन कर संशोधन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करना जरूरी है। वरना वह अयोग्य समझे जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन सब्मिट किये जाने के बाद SMS के जरिए सूचना भेजी जायेगी जिसमें किसी प्रकार की विसंगति होने पर अभ्यर्थी ऑलाइन आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक के बाद 10 दिन के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म में गलती ठीक कर सकता है।
इसी तरह प्रथम चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद आवेदक को ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 10 दिन का एक अतिरिक्त अवसर दिया जायेगा जिसके अन्तर्गत विषय, नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र के अलावा अन्य संशोधन कर सकता है।