RRB NTPC Exam 2021 : यहां सिर्फ 40 फीसदी उम्मीदवारों ने दी आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा |
![]() |
RRB NTPC Exam 2021 : यहां सिर्फ 40 फीसदी उम्मीदवारों ने दी आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा👉 Rojgartak 👈RRB NTPC Exam 2021 : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा शुक्रवार को आयोजित हुई। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आखिरी चरण 23 जुलाई से शुरू हुआ। शुक्रवार को दोनों पालियों में 10481 अभ्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन करीब 40 फीसदी अभ्यर्थियों ही परीक्षा में शामिल हुए। 31 जुलाई तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश में प्रयागराज समेत कुल सात शहरों में 33 परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है। पहली शिफ्ट में 2137 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 3117 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी शिफ्ट में 2099 अभ्यर्थी शामिल हुए। 3128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के पहले छह चरण की परीक्षा कराई जा चुकी है। लेकिन, कोविड के केस बढ़ने से सातवें चरण व अंतिम चरण की परीक्षा टाल दी गई थी। हालात सुधरने पर अब कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) की शुरुआत की गई है। 31 जुलाई तक कराई जाने वाली परीक्षा में 41 हजार परीक्षार्थी शामिल होना है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आखिरी चरण की परीक्षा 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होनी है। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |