RRB NTPC, Level-1 exams: रेलवे ने 1.4 लाख पदों की भर्ती परीक्षाओं को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जोरों पर तैयारियां
RRB NTPC, Level-1 exams: रेलवे ने 1.4 लाख पदों की भर्ती परीक्षाओं को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जोरों पर तैयारियां
|
 |
-
RRB NTPC, रेलवे ने 1.4 लाख पदों की भर्ती परीक्षाओं को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जोरों पर तैयारियां
- RRB NTPC, Level-1 exams: रेलवे ने 1.4 लाख पदों के लिए 15 दिसंबर 2020 से होनी वाली परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से शनिवार को करोड़ो आवेदकों को बताया कि 15 दिसंबर 2020 से होने वाली रेलवे की विभिन्न भर्ती परीक्षा तैयारियां जोरों पर हैं। आरआरबी के कुल 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए 2.44 करोड अभ्यर्थियों ने https://www.rojgartak.com/आवेदन किया है।
15 दिसंबर 2020 से होने वाली रेलवे की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए देशभर के विभिन्न शहरों में अभ्यर्थी भाग लेंगे।
पहले चरण में आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी (CEN 03/2019) की सीबीटी परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 2020 तक होगी।
दूसरे चरण में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC- CEN 01/2019) की सीबीटी परीक्षा होगी जो 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक चलेंगी।
आरआरबी सीबीटी के तीसरे चरण में लेवल-1 पोस्ट (CEN RRC 01/2019) की परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं अप्रैल से जून 2021 के बीच होंगी।

|
|