RRB-NTPC:2021 के पदों के लिए आयोजित की जा रही पहले स्टेज की कप्यूटर बेस्ड परीक्षा का छठवां चरण 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा अप्रैल में पूरी कर ली जायेगी और इस परीक्षा में 6 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। साथ ही माना जा रहा है कि जो भी अभ्यर्थी बच जाएंगे उन्हें अंतिम चरण में मौका दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए आयोजित की जा रही फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के छठवें चरण की परीक्षाएं अप्रैल में (1, 3, 5, 6, 7 और 8) को आयोजित की जाएंगी। इसी कड़ी में अभ्यर्थियों के ई-कॉल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले जारी कर दिए जायेंगे। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा को RRB अजमेर राजस्थान के 9 शहरों के 46 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि, इस परीक्षा का पहला चरण 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था। तो वहीं दूसरा चरण 16 जनवरी से 30 जनवरी, तीसरा चरण 31 जनवरी से 12 फरवरी, चौथा चरण 15 फरवरी से 3 मार्च और पांचवां चरण 4 मार्च के 27 मार्च के बीच पूरा किया गया था। परीक्षा के इन पाचों चरण में अभी तक कुल 1.12 करोड़ अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। ऐसे में छठवें चरण में भी करीब 6 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।