राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आएसएमएसएसबी) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) और फॉरेस्टर ( वनपाल ) के पदों पर निकाली गई 1128 भर्तियों के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है। इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। फॉरेस्ट गार्ड की 1041 और फॉरेस्टर की 87 वैकेंसी है।
शैक्षणिक योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड – 10वीं पास ।
फॉरेस्टर – 12वीं पास
आयु सीमा
फॉरेस्ट गार्ड – 18 वर्ष से 24 वर्ष
फॉरेस्टर – 18 वर्ष से 40 वर्ष
आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
चयन
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)।
शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के मार्क्स से बनेगी।
वेतनमान
फॉरेस्ट गार्ड- पे मैट्रिक्स लेवल – 4
फॉरेस्टर – पे मैट्रिक्स लेवल – 8
आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस – 450 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी – 350 रुपये
राजस्थान के एससी, एसटी – 250 रुपये
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें