राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ( आरएसएमएसएसबी ) ने लिपिक ग्रेड – II / कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा 2018 में अनुसूचित क्षेत्र के प्रोविजनल रहे 8 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने के बाद इनकी अंतिम चयन में सिफारिश की गई है। पहले 603 पदों के लिए 595 अभ्यर्थियों की ही सिफारिश की गई थी। लेकिन अब 8 अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच व दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद निम्न रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है-

राजस्थान में कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा- 2018 में चयन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए 603 अतिरिक्त पदों के सृजन की सिफारिश की गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे मंजूरी दी थी। इनमें सामान्य वर्ग के 345, ओबीसी के 223 तथा एसटी के 35 पद शामिल थे।