RSOS 12th Result 2020 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (आरएसओएस) की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 37.50 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों में डूंगरपुर की सार्राह टेलर और लड़कों में जालौर के कमलेश कुमार ने टॉप किया है।
राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा, ‘माननीय शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा जी ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर, कक्षा 12, मार्च-मई, 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। महिला वर्ग में सार्राह टेलर, जिला डूंगरपुर व पुरुष वर्ग में कमलेश कुमार, जिला जालौर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।’
पिछले वर्ष राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं में 34.82% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। ये 2018 की तुलना 1.17% अधिक था। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) एवं महिला वर्ग में वीनस विश्नोई (81.8%) ने टॉप किया था।