RSOS 12th Result 2020 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) की कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने गुरुवार दोपहर तीन बजे शिक्षा संकुल के पंचम ब्लॉक,चतुर्थ तल समसा सभागार में रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष परीक्षा में 37.50 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा।
इस Direct Link से चेक करने अपना रिजल्ट
रिजल्ट http://education.rajasthan.gov.in/rsos पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स यहां लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछले वर्ष राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं में 34.82% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। ये 2018 की तुलना 1.17% अधिक था। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) एवं महिला वर्ग में वीनस विश्नोई (81.8%) ने टॉप किया था।