RSPCB JSO and JEE Recruitment 2020: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की जेईई और जेएसओ भर्ती परीक्षा की आंसर की व प्रश्नपत्र

RSPCB JSO and JEE Recruitment 2020: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की जेईई और जेएसओ भर्ती परीक्षा की आंसर की व प्रश्नपत्र

  1.  RSPCB JSO and JEE Recruitment 2020: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर एंड जूनियर एनवायरोनमेंट इंजीनियर (JEE) भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’ और प्रश्नपत्र जारी कर दिए है। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आरएसपीसीबी की वेबसाइट rpcb.onlinerecruit.in पर जाकर अपने आंसर की और प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

    RSPCB JSO and JEE Exam 2021 Answer key and Question Papers

    आरएसपीसीबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी अभ्यर्थी को यदि प्रश्न या उसके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह 1 से 3 मार्च 2021 को शाम बजे तक आवेदन शुल्क के साथ दर्ज करा सकते हैं।

    राजस्थान जेएसओ और जेईई की भर्ती परीक्षा आयोजन  27-02-2021 को किया गया है।  जेएसओ और जेईई भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले 21 फरवरी को होना था जिसे बाद में बदलकर 27 फरवरी कर दिया गया था।

    आरएसपीसीबी जेएसओ और जेईई भर्ती 2020 के तहत कुल 114 पदों को भरा जाना है। जिनमें से जेईई के 86 और जेएसओ के 28 पदों को भरा जाना है।

    आरएसपीसीबी ने इस भर्ती के लिए इच्छुक और योगय अभ्यर्थियों से  24-12-2020 से 23-01-2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

    Sarkari Result 2021




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |