AISSEE 2021 Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12 मार्च को ऑल इंडिया साइंस एंट्रेस एग्जाम 2021 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। 7 फरवरी हुई परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए थे वे आंसर की चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 6ठीं और नौवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा ली गई थी। अभी फाइनल आंसर की जारी की गई है, इसके बाद नतीजे मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि हर विषय में कम से कम 25 फीसदी अंक और सभी विषयों में कम से कम कुल 40 फीसदी अंक पाने उम्मीदवार ही सफल घोषित किए गए हैं।. निर्धारित अंकों के कट-ऑफ के अनुसार सफल स्टूडेंट्स को मेरिट के अनुसार दाखिले के लिए बुलाया जाएगा।
इसलिंक पर क्लिक करके आप आंसर की चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को किया गया था। सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है। कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।