SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई में क्लर्क के पद पर निकलीं 5000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन है। अगर अभी तक किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह फौरन bank.sbi/careers , sbi.co.in/careers व ibpsonline.ibps.in/sbijascapr21 पर जाकर एप्लाई कर सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई थी जिसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया था। इस भर्ती के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित एसबीआई बैंकों में क्लेरिकल कैडर के जूनियर एसोसिएट पदों पर 5000 से ज्यादा नियुक्तियां की जाएंगी। प्रारंभिक परीक्षा की आयोजन जून 2021 में किया जाएगा।
यहां पढ़ें इस भर्ती की 10 खास बातें –
1. शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
2. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो।
3. आयु सीमा- 20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी।
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के दिव्यांग को 10 वर्ष, एससी-एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष और ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांग को 13 वर्ष की छूट दी जाएगी।
4. वेतनमान – 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये । शुरुआती बेसिक पेय 19900/- होगी।
5. चयन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा।
प्रीलिम्स एग्जाम
प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। 3 सेक्शन होंगे – इंग्लिश लेंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग। इंग्लिश लेंग्वेज से 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न व रीजनिंग से 35 नंबर के 35 प्रश्न यानी तीनें से कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
मुख्य परीक्षा
दो घंटे 40 मिनट के मेन एग्जाम में 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 200 मार्क्स के होंगे। चार सेक्शन होंगे। जनरल इंग्लिश को छोड़कर अन्य सेक्शन के सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। जनरल अवेयरनेस/फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 नंबर के 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 40 नंबर के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 नंबर के 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा (मेन एग्जाम) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। प्रीलिम्स एग्जाम महज क्वालिफाइंग होगा।
कुल वैकेंसी के 50 फीसदी जितनी वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जाएगी जो कि राज्यवार होगी।
SBI Clerk 2021 Notification – क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
6. इन्हें नहीं देना होगा स्थानीय भाषा का टेस्ट
प्रोविजनल चयन के बाद स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा। नियुक्ति तब मिलेगी जब लेंग्वेज टेस्ट में पास होंगे। लेकिन जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं स्तर पर स्थानीय भाषा बतौर विषय पढ़ी होगी, उनका लेंग्वेज टेस्ट नहीं लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपना 10वीं या 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
7. प्रीलिम्स एग्जाम से पहले ट्रेनिंग
प्रीलिम्स एग्जाम से पहले एसबीआई एससी, एसटी, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था करता है। इसके लिए उम्मीदवार 26 मई 2021 से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
8. आवेदन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं
आवेदन का Direct Link
9. कैसे करें आवेदन
– सबसे पहले bank.sbi/careers , sbi.co.in/careers या ibpsonline.ibps.in/sbijascapr21 पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
– इसके बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान करें।
– उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन से पहले अपना फोटो, सिग्नेचर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान व हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन स्कैन करके रख लें।
किसी तरह की दिक्कत होने पर 022-22820427 पर फोन कर समस्या हल की जा सकती है। http://cgrs.ibps.in पर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
10. महत्वपूर्ण तिथियां
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 26 मई 2021
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – जून 2021
मेन एग्जाम – 31 जुलाई 2021