SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड में नर्स, एई और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां |
![]() |
SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड में नर्स, एई और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां👉 Rojgartak 👈SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड (Cantonment Board) सिकंदराबाद ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं उनमें नर्स, असिस्टेंट इंजीनियर (AE), नर्स, लैब सहायक और फार्मासिस्ट व मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद प्रमुख हैं। इस भर्ती पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एससीबी के के पोर्टल http://www.canttboardrecruit.org/ पर जाकर ऑनलनाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। रिक्तियों की कुल संख्या 24 है। रिक्त पदों का विवरण : आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष। आवेदन प्रक्रिया : आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी व सेवा शर्तों के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.canttboardrecruit.org/ पर जा सकते हैं। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |