👉 SSB SI Recruitment 2021 : सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स👈 |
![]() |
👇 SSB SI Recruitment 2021 : सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स 👇RojgartakSSB SI Recruitment 2021 : दरोगा की नौकरी तलाश में बैठे शिक्षित और योग्य युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) सुनहरा अवसर लेकर आया है। एसएसबी में सब इंस्पेक्टर (SI) के कुल 116 पदों के लिए भर्ती निकली है। एसएसबी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के विज्ञापन एवं प्रकाशन विभाग (DAVP) की वेबसाइट में एसएसबी एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। एसएसबी एसआई वैकेंसी विज्ञापन के अनुसार, यह भर्ती ग्रुप-बी के तहत नॉन-गजटेड और नॉन मिनिस्टीरियल होगी। इस भर्ती में एसआई का वेतन (Ssb sub inspector salary) सातवें वेतन आयोग के अनुसार, लेवल-6 (पे मैट्रिक्स – 35400 – 112400 रुपए तक होगा) 👉 एसएसबी एसआई वैकेंसी 2021 का विवरण: 👉 आवेदन शुल्क – 200 रुपए (आरक्षित वर्ग व महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं) कुल रिक्तियों की संख्या – 116 👉 आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष (पदवार विवरण के लिए पूरा नोटिफिकेशन देखें)/ 👉 शैक्षिक योग्यता – संबंधित फील्ड के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री/डिप्लोमा, एसआई नर्स के लिए साइंस से 12वीं पास और नर्सिंग में डिप्लोमा। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |